Fact no_12


चाणक्य के बारे में रोचक जानकारियां

1_दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे आदमी की जिसे आज तक का सबसे बड़ा नीतिकार कहा जाता है, जिसकी नीतियां और जिससे Quotes  और पुस्तकें आज भी लोग मन लगाकर पढ़ते हैं उनका नाम था आचार्य चाणक्य।

2_आचार्य ब्राह्मण परिवार में हुआ इनके पिता का नाम चाणक्य था जो एक शिक्षक थे इसी कारण इनका नाम चाणक्य पड़ा इनको दूसरे नाम से भी जाना जाता है जो कि इनका गोत्र था कौटिल्य।
3_वैसे इनके पिता ने इनका असली नाम विष्णु गुप्त रखा था आचार्य चाणक्य  तक्षशिला यूनिवर्सिटी में पढ़े  थे बाद में यहीं  शिक्षक बनकर भी आए और इसके बाद इनकी रुचि राजनीति में हो गई।
4_अध्यापक बनने के पश्चात आचार्य चाणक्य पाटलिपुत्र चले गए वहां जाकर मगध साम्राज्य के नंद वंश के न्यायालय में विद्वान बने , 1 दिन चाणक्य और राजा धनानंद के बीच लड़ाई हो गई और राजा ने चाणक्य की राजसभा में ही बेज्जती कर दी , उसी समय चाणक्य ने अपनी चोटी खोली और यह प्रण लिया कि जब तक नंद साम्राज्य का अंत नहीं करूंगा तब तक चोटी नहीं बांधूंगा।
5_अपने प्रतिशोद के लिए इन्होने चंदगुप्त मौर्य को चूना और केवल 19 साल की उम्र में ही सत्ता में उतार दिया और यही से मौर्य साम्राज्य की शुरुआत हुई जो बाद में धनानद वंस  की हार का कारण बना।
6_चाणक्य एक  बहुत ही विद्वान वयक्ति था और हर समय अपनी एक चाल के लिए कई बैकअप हमेशा तैयार रखता था।  क्योंकि यह बहुत ही आगे तक की सोच कर पहले से ही रखा करते थे।
7_यही नहीं दवा और खगोल विज्ञान का भी बहुत अधिक ज्ञान था। उन्हें समुद्र शास्त्र में महारत हासिल थी जिससे वह किसी व्यक्ति के चेहरे के भावों को देखकर ही पहचान सकते थे कि वह क्या सोच रहा है।
8_ये  कभी भी महिलाओं पर भरोसा नहीं करते थे वह कम नैतिक चरित्र और झूठ बोलने वाली होती थी। लेकिन यह बात सभी महिलाओं के लिए लागू नहीं होती थी उनके अनुसार एक अच्छी महिला वह जो पवित्र है, घर के काम में निपुण है और अपने पति के लिए सच्ची और वफादार हो।

9_आज भी इनके विचारो और नीतियों को कई राजनेता भारत के संबंधों को अच्छा बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

10_चाणक्य ने  सिकंदर महान को हराने के लिए भारत के सभी राज्यों को एकजुट किया इन्होंने लड़कियों की एक ऐसा सेना बनाई जिसका नाम इन्होंने विषकन्या रखा इन लड़कियों को दुश्मन को मारने और चूमने के लिए प्रशिक्षित किया था। क्योंकि इनकी चुंबन में जहर होता था।
11_आचार्य चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को भोजन के माध्यम से थोड़ा थोड़ा जहर दिया ताकि उस पर कोई जहर असर ना कर सके , मतलब खाने में जहर का कोई असर न पड़े।
12_एक दिन चन्द्रगुप्त ने अपनी रानी से खाना साझा किया तो वो जहर से मर गयी जो की 9 महीने की गर्भवती थी लईकिन चाणक्य ने उसका पेट काट कर बच्चे को बचा लिया और बाद में इस बच्चे का नाम बिंदुसार रखा गया।

13_जिंदगी के आखिरी दिनों में चंद्रगुप्त तपस्या में लीन हो गए और बिंदुसार को राजा बना दिया गया चाणक्य अभी भी बिंदुसार के सलाहकार बने रहे लेकिन चाणक्य और बिंदुसार के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए एक कसूती साजिस  रची गई जिसका  का मास्टरमाइंड था बिंदुसार का मंत्री सुबंधु,  क्योंकि बिंदुसार ने चाणक्य को बहुत अधिक सम्मान दिया था इसीलिए सुबंधु को चाणक्य  को पसंद नहीं करता था।  इसी प्रकार से बिंदुसार को यह विश्वास दिला दिया कि चाणक्य नहीं तुम्हारी मां को मारा था फिर क्या था पूरा मामला जाने बिना चाणक्य पर गुस्सा हो गए और चाणक्य अपना घर बार छोड़कर चले गए खाना पीना छोड़ दिया।बिन्दुसार को जब हकीकत का पता चला तो शर्मिंदा हुए और उनको मनाने के लिए गए लेकिन वो नहीं माने वही  भूखे प्यासे घूमते हुए  शरीर छोड़ दिया।




Interesting information about Chanakya


 1_Friends, today we are talking about a man who is said to be the greatest ethicist till date, whose policies and with which people still read Quotes and Books, his name was Acharya Chanakya.


 2_ Acharya was in the Brahmin family, his father's name was Chanakya who was a teacher, hence his name was Chanakya.He is also known by another name which was his gotra, Kautilya.

 3_However his father kept his real name Vishnu Gupta. Acharya Chanakya had studied in Taxila University, later he came here as a teacher too and after that he became interested in politics.

 4_ After becoming a teacher, Acharya Chanakya went to Pataliputra and went there to become a scholar in the court of the Nanda dynasty of the Magadha Empire, on 1 day there was a fight between Chanakya and Raja Dhanananda and the king insulted Chanakya in his palace, at the same time, Chanakya gave his  Opened the peak and took a vow that till the end of the Nanda empire, I will not tie the peak.

 5_ For his vengeance, he defrauded Chandgupta Maurya and brought him to power only at the age of 19 and this led to the beginning of the Mauryan Empire which later led to the defeat of Dhananad Vans.

 6_ Chanakya was a very learned man and always kept several backups ready for his one move at all times.  Because they used to keep it thinking far ahead.

 7_ Not only that, there was also a lot of knowledge of medicine and astronomy.  He had mastered oceanography so that he could only identify what he was thinking by looking at the facial expressions of a person.

 8_They never trusted women. She was of low moral character and lying.  But this did not apply to all women, according to him, a good woman who is pure, skilled in household work and be true and loyal to her husband.


 9_ Today too, his views and policies are used by many politicians to improve India's relations.


 10_Chanakya united all the states of India to defeat Alexander the Great.He created an army of girls named as Vishkanya, who trained these girls to kill and kiss the enemy.  Because their kisses contained poison.

 11_ Acharya Chanakya gave Chandragupta Maurya a little poison through food so that no poison could affect him, meaning that there was no effect of poison in food.

 12_ One day when Chandragupta shared food with his queen, she died of poison which was 9 months pregnant but Chanakya saved her child by cutting her stomach and later the child was named Bindusara.


 13_ In the last days of his life, Chandragupta was absorbed in penance and Bindusara was made king.Chanakya still remained the mentor of Bindusara but a kasuti sajis was created to create enmity between Chanakya and Bindusara whose mastermind was Bubandara's minister Subandhu.  , Because Bindusara gave great respect to Chanakya, therefore Subandhu did not like Chanakya.  Similarly, Bindusar was convinced that Chanakya had not killed your mother, then what was the matter, and without knowing the whole issue, Chanakya became angry and Chanakya left his home bar and stopped to drink food.  Embarrassed and went to convince him, but he did not believe that the same hungry thirsty body left him.

Comments